चतुर किसान
एक किसान ऐसे खेत में काम करता था जहां पहले गाँव
बसा हुआ था । उसमें एक धनी आदमी रहता था। उसके पास बहुत सारा सोना चांदी था। उसने
एक गहरा गड्ढा खुदवाया और चोरों से बचाने के लिए उसे उसमें भर दिया । यह बात उसने
किसी को बताई नहीं। उसके कुछ दिनों बाद वह मर गया । तब से धन वहीं गड़ा हुआ था ।
एक दिन किसान खेत जोत रहा था । उसका हल सोने चांदी
जैसी कड़ी चीज से टकराने के कारण वहीं रुक गया । उसने सोचा –जड़ें होंगी ,थोड़ी रेत हटाकर देखता हूँ । रेत हटाने पर उसे चमकता हुआ सोना दिखाई दिया ।
उसका मन जरा भी चलायमान नहीं हुआ। उसे अपने बहुत से काम भी खतम करने थे इसलिए उसे पहले की तरह रेत से
ढककर रख दिया ।
शाम को फुर्सत पाने के बाद उसने अपने आप से कहा –यह धन तो बहुत है
।एक बार में इसे नहीं ले जा सकता । इसके चार हिस्से करूंगा और चार बार में घर ले
जाऊंगा । एक हिस्सा अपने बीबी बच्चों पर पर खर्च करूंगा ,दूसरे हिस्से से
कपड़े की दुकान खोलूंगा। तीसरा हिस्सा गरीबों में बाँट दूंगा। और चौथा हिस्सा बुरे
समय के लिए बचाकर रखूँगा।
उसने जैसा सोचा वैसा ही किया । उसने अपना भला किया
और दूसरों का ध्यान रखने से सबने उसकी प्रशंसा की।
(शबरी शिक्षा समाचार पत्रिका मार्च अंक 2015 में प्रकाशित)
(शबरी शिक्षा समाचार पत्रिका मार्च अंक 2015 में प्रकाशित)
bahut sundar aur shikshaprad katha ..
जवाब देंहटाएंउपासना जी धन्यवाद
हटाएंसुंदर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धक शिक्षा प्रद कहानी
जवाब देंहटाएं