प्यारे बच्चों

कल सपने में देखा -मैं एक छोटी सी बच्ची बन गई हूं । तुम सब मेरा जन्मदिन मनाने आये हो । चारों ओर खुशियाँ बिखर पड़ी हैं ,टॉफियों की बरसात हो रही है । सुबह होते ही तुम में से कोई नहीं दिखाई दिया ।मुझे तो तुम्हारी याद सताने लगी ।

तुमसे मिलने के लिए मैंने बाल कुञ्ज के दरवाजे हमेशा के लिए खोल दिये हैं। यहाँ की सैर करते समय तुम्हारी मुलाकात खट्टी -मीठी ,नाटी -मोती ,बड़की -सयानी कहानियों से होगी । कभी तुम खिलखिला पड़ोगे , कभी कल्पना में उड़ते -उड़ते चन्द्रमा से टकरा जाओगे .कुछ की सुगंध से तुम अच्छे बच्चे बन जाओगे ।

जो कहानी तुम्हें अच्छी लगे उसे दूसरों को सुनाना मत भूलना और हाँ ---मुझे भी वह जरूर बताना ।
इन्तजार रहेगा ----! भूलना मत - -

शुक्रवार, 12 जून 2020

कोरोना आया लॉकडाउन लाया



कहानियाँ 
1-आड़ी -कुट्टी
सुधा भार्गव

     पायल छोटी सी बच्ची है। मन की इतनी चंचल  कि  मिनट भर एक जगह नहीं बैठ पाती। उसकी माँ ने उसके पैरों में चांदी की पायल पहना रखी हैं। उसके पापा कहते हैं -पायल बिटिया , पायल सी खनकती बहुत प्यारी लगती है।उसे भी अपनी पायल की आवाज बहुत अच्छी लगती है। वह ठुमक-ठुमककर उससे आवाज निकालती है।घेरे  वाला नीला  फ्रॉक पहनकर गोल -गोल चक्कर लगाने लगती है।  उस समय तो वह  एक दम  नीलपरी लगती है ।

        आजकल  उसके पापा बाहर नहीं जाते। सारे दिन कमरे में बंद रहते हैं। हाँ जब  भूख  लगती  है तो डाइनिंग टेबल पर  दिखाई दे जाते  हैं ।खाते  समय न  पायल  को  पुकारते हैं और न माँ  से ज्यादा बोलते  हैं ।पायल की खनक  तो उन्हें सुनाई ही नहीं देती ।ये पापा इतने चुप क्यों रहते हैं !खुद तो चुप रहते  ही है चाहते हैं पायल भी चुप रहे । जब भी वह बोलती है  -पीछे से माँ की आवाज  आती है --धीरे नहीं बोल सकती --पापा काम कर रहे हैं !जरूर पापा ने  माँ  से कहा होगा । घर में सारे  दिन पापा रहते ही क्यों हैं !पायल कुछ नहीं समझ पाती ।

     उस दिन शाम को पापा कमरे से बाहर आये । पायल  अपने पापा को देख खुशी से चिल्लाई  -“माँ कहाँ हो ?पापा  आ गए ---पापा  आ गए ।”

     “आ रही हूँ ।हाथ का ज़रा काम निबटा लूँ ।”

    पायल  फिर  सोच  में  पड़   गई---- यह मम्मा  को क्या हो गया है !पहले तो ऎसी नहीं थीं ।पापा के आने पर सारे काम छोड़कर उनके हाथ से ब्रीफ केस लेती थीं।जरूर कुछ हो गया  है ।पर क्या हो गया है वह भोली समझ न सकी। 

    झुंझलाकर बोली -“माँ पापा को  चाय !”

    “चाय बनाकर मैंने मेज  पर रख दी है --पापा अपने आप ले  लेंगे ।”

     पायल समझ न सकी पापा अपने हाथ से चाय कैसे लेंगे ।उन्हें तो लेनी ही नहीं  आती ।हमेशा माँ के हाथ से लेते हैं।एक बार उसके नन्हें दिमाग मेंआया वह खुद पापा को चाय दे दे पर बड़ी सी-- भारी सी केतली को उठाने की नन्हे हाथों को हिम्मत न हुई।

   पायल के दिमाग में खलबली मच गई ---न मम्मी पापा को चाय देती हैं न उसे पहले की तरह खाना खिलाती है। कुछ दिनों से वह भी खुद ही  खाती  है--भूखी ही उठ जाती है।उसको माँ के हाथ से खाने  में ज्यादा स्वाद आता है माँ इतनी सी बात नहीं समझ पा रही। बहुत  दिनों से पापा  उसे बाहर घुमाने  भी नहीं ले गए न कोई गुड़िया खरीदी । शायद माँ और पापा दोनों ही उससे नाराज है पर क्यों ?पायल कुछ नहीं समझ पा रही।माँ घर का सारा काम क्यों करने लगी है?लल्लन बाई की छुट्टी कर दी है! उससे भी माँ नाराज हो गई क्या!

     उसे मैडम से भी नहीं मिलने देती हैं  ।स्कूल नहीं भेजतीं ।मोनी ,पम्मी,बॉबी की बहुत याद आती है।किस्से बातें करूँ --किसके साथ लुक्का-छिप्पी खेलूँ । जब-जब बाहर जाने को दरवाजे के पास जाती हूँ न जाने माँ को कैसे पता लग जाता है। आकर आँखें  दिखाने लगती है -एकदम बाहर नहीं।मगर क्यों ?मेरा तो उनसे कोई झगड़ा नहीं !शायद माँ चाहती  है मैं उनसे कुट्टी कर लूँ। मैं क्यों कुट्टी करूँ! कुट्टी करना,गुस्सा गुस्सी करना तो बुरी बात है ।वैसे भी लल्लन बाई के न आने से अब माँ ही मेरे लिए पीज्जा -नूडल्स बनाती है बहुत यमी --यमी --। फिर तो उससे आड़ी अड्डी ही रखूँगी।कुट्टी करने से तो वह मेरे मन की कोई चीज नहीं बनाएगी माँ इतनी सी बात नहीं समझ पा रही--न जाने उसे क्या हो गया है।


कोरोना आया लॉक डाउन लाया

प्यारे बच्चो 
उत्सवों के आकाश के नीचे  ख़ुशी ख़ुशी हम घूम रहे थे कि न जाने कहाँ से कोरोना महामारी आन  धमकी। चंद  दिनों में बस फिर तो हमारी लाइफ स्टाइल ही बदल गई। सोचने का तरीका भी बदल गया। और बदल गई सारी  दुनिया।   

कोरोना आया लॉक डाउन लाया


बुरा हुआ--- बहुत ही बुरा हुआ
पर कुछ -कुछ अच्छा भी हुआ
अच्छा ही नहीं बहुत अच्छा हुआ
यह हमें बहुत कुछ सिखा रहा है
हम वह सब सीख भी  रहे हैं 
और बहुत कुछ कर भी रहे हैं

      अब मुझे  ही देख लो --घर में तीन महीने से  एक तरह से बंद ही हूँ ।न पहले की तरह सैर सपाटे ,न दोस्तों से गले में हाथ डाल  गप्प बाजी न जन्म पार्टी।पर एक बात बहुत अच्छी हुई -मुझे बहुत सारी कहानियां लिखने का समय मिल गया ।हाँ याद आया तुम्हारे साथ भी तो कुछ ऐसा ही घट रहा होगा ।  तुम्हारे तो स्कूल भी बंद हैं ।फिर तो समय ही समय। आशा है तुमने भी जरूर कोई नया काम शुरू किया होगा और बहुत सी बातें सीखी होंगी ।
      वैसे मुझे समाचार पत्रों को पढ़ने से और दूरदर्शन के परदे पर नजर डालने पर पता लग जाता है कि  किस तरह तुम समय का सदुपयोग कर रहे हो ?इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।
     मैं भी सोच रही हूँ तुम्हें अपनी लिखी एक कहानी सुना ही डालूँ ।हूँ --लगता है मुझे कुछ समय लगेगा ।बस कुछ पल दे दो ।
सुधा दी