मित्रों
मेरी kindle ebook छोलू का छल्ला इसी माह प्रकाशित हुई है। इसकी कहानियाँ खिलंदड़ी बालकों की मस्ती और उनकी मासूमियत से भरपूर हैं। मैंने सरल भाषा में लिखने की कोशिश की है ताकि सहजता से बच्चे एक बार पढ़ने बैठें तो वे चेहरे पर मीठी सी हंसी लेकर ही उठें ।
https://www.amazon.in/%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%82-%E0%A4%9B%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BE-Baal-Kahaniyan-Hindi-ebook/dp/B08H173CT