प्यारे बच्चों

कल सपने में देखा -मैं एक छोटी सी बच्ची बन गई हूं । तुम सब मेरा जन्मदिन मनाने आये हो । चारों ओर खुशियाँ बिखर पड़ी हैं ,टॉफियों की बरसात हो रही है । सुबह होते ही तुम में से कोई नहीं दिखाई दिया ।मुझे तो तुम्हारी याद सताने लगी ।

तुमसे मिलने के लिए मैंने बाल कुञ्ज के दरवाजे हमेशा के लिए खोल दिये हैं। यहाँ की सैर करते समय तुम्हारी मुलाकात खट्टी -मीठी ,नाटी -मोती ,बड़की -सयानी कहानियों से होगी । कभी तुम खिलखिला पड़ोगे , कभी कल्पना में उड़ते -उड़ते चन्द्रमा से टकरा जाओगे .कुछ की सुगंध से तुम अच्छे बच्चे बन जाओगे ।

जो कहानी तुम्हें अच्छी लगे उसे दूसरों को सुनाना मत भूलना और हाँ ---मुझे भी वह जरूर बताना ।
इन्तजार रहेगा ----! भूलना मत - -

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

kindle ebook 1


मित्रों  

    मेरी kindle ebook छोलू  का छल्ला इसी माह प्रकाशित हुई है। इसकी कहानियाँ खिलंदड़ी बालकों की मस्ती  और उनकी मासूमियत से भरपूर हैं। मैंने सरल भाषा  में लिखने की कोशिश की है ताकि सहजता से बच्चे एक बार पढ़ने बैठें तो वे  चेहरे पर मीठी सी हंसी लेकर ही उठें । 


 https://www.amazon.in/%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%82-%E0%A4%9B%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BE-Baal-Kahaniyan-Hindi-ebook/dp/B08H173CT