प्यारे बच्चों

कल सपने में देखा -मैं एक छोटी सी बच्ची बन गई हूं । तुम सब मेरा जन्मदिन मनाने आये हो । चारों ओर खुशियाँ बिखर पड़ी हैं ,टॉफियों की बरसात हो रही है । सुबह होते ही तुम में से कोई नहीं दिखाई दिया ।मुझे तो तुम्हारी याद सताने लगी ।

तुमसे मिलने के लिए मैंने बाल कुञ्ज के दरवाजे हमेशा के लिए खोल दिये हैं। यहाँ की सैर करते समय तुम्हारी मुलाकात खट्टी -मीठी ,नाटी -मोती ,बड़की -सयानी कहानियों से होगी । कभी तुम खिलखिला पड़ोगे , कभी कल्पना में उड़ते -उड़ते चन्द्रमा से टकरा जाओगे .कुछ की सुगंध से तुम अच्छे बच्चे बन जाओगे ।

जो कहानी तुम्हें अच्छी लगे उसे दूसरों को सुनाना मत भूलना और हाँ ---मुझे भी वह जरूर बताना ।
इन्तजार रहेगा ----! भूलना मत - -

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

बालकहानी


भोली मुनिया   





नीले
 आकाश में बादल घिर आए । देखते ही देखते वे बरसने भी लगे । ठंडी -ठंडी फुआरों से सारी गरमी शांत हो गयी । हवा के शीतल झोकों से फूलों की डालियाँ हिलने लगीं । कलियाँ पत्तों से झांकने लगीं । फूल हंसने लगे । लेकिन उस बाग़ के एक कोने में मुनिया खड़ी - सुबक रही थी ।





बादल भाई वहां से गुजरे तो सहम गये. सोचने लगे -'सारी धरती खुशी से नाच रही है । ऐसे समय मुनिया को क्या हो गया है !क्या मुझसे कोई गलती हो गयी । '
'मुनिया --मुनिया क्या तुम रो रही हो ?'
'हाँ ,बादल भाई । '

'मगर क्यों ?'
           'मनु मेरा छोटा भाई है । उसने मेरी गुड़िया तोड़ मरोड़ दी है । अब मैं किसके साथ खेलूंगी । '



'क्या तुमने अपनी मम्मी से शिकायत की ?'
'हाँ ,जब मैंने उन्हें अपनी घायल गुड़िया को दिखाया तो मनु को डांटा भी नहीं । कहने लगीं --पागलों की तरह क्यों रोंती हो !दूसरी गुड़िया ला देंगे । मैं उस गुड़िया के सा
थ बहुत दिनों से रहती हूँ । उसके बिना मैं बहुत दुखी हो जाऊँगी मुझे उदास देखकर माँ भी मुझपर हंसती हैं और भाई अंगूठा दिखा -दिखाकर मुझे चिढ़ाता है । '

बादल भाई नीचे उतरे और मुनिया का आंसुओं से भरा चेहरा अपने रुई से मुलायम हाथों में लेकर बोले -

'मुनिया बहन ,अपने लिए इतना मत रोओं वरना दूसरे तो हँसेंगे ही । '
'तुम भी तो रोते हो । कभी धीरे -धीरे ,कभी जोर से । लेकिन तुम पर कोई नहीं हँसता । 'मुनिया ने कहा '।
'यह तुमने कैसे जाना ?।
'जब रिमझिम बरसात होती है तो मैं समझ जाती हूँ तुम धीरे से रो रहे हो । जब
 मूसलाधार पानी बरसता है तो तुम जोर से रो देते हो । परन्तु तुम्हारे आंसुओं की धार में नहाकर कोई खुश होता है तो कोई तुम्हारी तारीफ करता है । मुनिया ने अपने दिल की बात कह दी ।

'तुम्हारा कह
ना एकदम ठीक है । परन्तु तुम्हारे और मेरे रोने में एक अन्तर है। तुम अपने लिये रोती हो मैं दूसरों के लिये रोता हूँ । तुम अपनी भलाई की बात सोचती हो मैं दूसरों के हित को ध्यान में रखता हूँ।

'तुम किस तरह से दूसरों का भला करते हो ?'मुनिया ने पूछा ।
'मेरे पानी बरसाने से सूखे पेड़ -पौधे हरे- भरे हो जाते हैं । खेतों में पानी पड़ने से फसल लहलहाने लगती है जिसे 
देख किसान झूम उठता है । नदी ,तालाब में जल भरने से पशु पक्षी उसे पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं मोर तो पंख फैलाकर एक बा
र नाचना शुरू करता है तो नृत्य करता ही रहता है । मैं इन सबको प्रसन्न करने के लिये ही तो आंसू बहाता हूँ। ' 

'इससे तुम्हें क्या मिलता है?'भोली मुनिया ने पूछा ।
'दूसरों को खुश होता देख मैं भी बहुत खुश होता हूँ । '

'बादल भाई तुम तो दूसरों का बहुत ध्यान रखते हो । मैं तो अपने खिलौने किसी को नहीं छूने देती । कभी कभी तो भइया की गेंद भी छीन लेती हूँ । '
'यह तो अच्छे बच्चों की पहचान नहीं है । 'बादल ने कहा ।
बादल भाई अब मैं भी ऐसे काम करूंगी जिससे दूसरों को सुख मिले । '

मुनिया की बातें सुनकर बादल भाई मुस्करा दिए । बादल के चेहरे पर गुलाब खिले देख मुनिया भी हँस दी । अब वह जल्दी से उड़ चला । मुनिया खड़ी-खड़ी देखती रही जब तक वह उसकी आंखों से ओझल न हो गया ।

शबरी शिक्षा समाचार पत्रिका  के फरवरी २० १३ अंक में प्रकाशित 

* * *