प्यारे बच्चों

कल सपने में देखा -मैं एक छोटी सी बच्ची बन गई हूं । तुम सब मेरा जन्मदिन मनाने आये हो । चारों ओर खुशियाँ बिखर पड़ी हैं ,टॉफियों की बरसात हो रही है । सुबह होते ही तुम में से कोई नहीं दिखाई दिया ।मुझे तो तुम्हारी याद सताने लगी ।

तुमसे मिलने के लिए मैंने बाल कुञ्ज के दरवाजे हमेशा के लिए खोल दिये हैं। यहाँ की सैर करते समय तुम्हारी मुलाकात खट्टी -मीठी ,नाटी -मोती ,बड़की -सयानी कहानियों से होगी । कभी तुम खिलखिला पड़ोगे , कभी कल्पना में उड़ते -उड़ते चन्द्रमा से टकरा जाओगे .कुछ की सुगंध से तुम अच्छे बच्चे बन जाओगे ।

जो कहानी तुम्हें अच्छी लगे उसे दूसरों को सुनाना मत भूलना और हाँ ---मुझे भी वह जरूर बताना ।
इन्तजार रहेगा ----! भूलना मत - -

शनिवार, 4 जून 2011

लंदन का गुलाब मास


गुलाब मास -जून /सुधा भार्गव
बच्चो
आजकल तो मिलने -जुलने ,खाने -पीने ,दौड़ने -भागने में यूं ही दिन छूँ -मंतर हो जाता होगा । मैं भी लन्दन में छुट्टियाँ मना रही हूं।
जून का महीना
  यहाँ जून, गुलाब का महीना(rose month ) कहलाता  है।




घर -घर लाल पीले .गुलाबी  खिल -खिल हँस रहे हैं ।लाल  छींटे वाले  नारंगी गुलाब ने तो मुझे चकित कर दिया । लगता है जैसे नारंगी  परी ने लाल घाघरा पहन रखा हो।मजे की बात तो यह है कि इनके साथ ज्यादा मेहनत  नहीं की जाती । मौसम की मेहरबानी से  झाड़ियाँ बड़े -बड़े गुलाबों से ढक जाती है।हवा में  उनकी  सुगंध घुल गयी है। मन करता है इनके पास बैठकर कहानी लिखूँ !
लो ---चमत्कार ---कहानी लिख  भी ली --

फूलों का राजा



सुनो ---

एक बिल्ली थी । प्यारी -प्यारी ,दूध सी सफेद ---हाथ लगाओ तो लगता  -
---मैली  हो जायेगी ।

उसे फूलों का राजा बहुत अच्छा लगता ।लाल-गुलाबी चमकदार-- मन को खुश करने वाली खुशबू से भरा हुआ  ।

 बिल्ली सुबह ही उसकी झाड़ी के नीचे आकर बैठ जाती ।घंटों बैठी रहती---। गुलाब की खुशबू से वहाँ की हवा महकती ---बिल्ली  जोर से साँस अन्दर  खींचती ताकि गुलाब की सुगंध ज्यादा से ज्यादा उसके अंगों  में बस जाये। इससे उसे ताजगी मिलती ,आराम मिलता।




एक दिन जोर से हवा चली। झोकों से गुलाब की टहनियां
झूम उठीं।उसकी पंखड़ियाँ
झर-झर---- बिल्ली पर गिरने लगीं

-आह !गुलाब राजा --तुम्हारी पंखड़ियां तो बड़ी ही  कोमल हैं ।इनकी छुअन से मुझे ऐसा लगा मानो माँ दुलार रही हो ।

-लेकिन तुम तो माँ होकर दो घंटे से यहाँ बैठी हो ।तुम्हारे बच्चे तो तुम्हारी राह देख रहे होंगे ।



-बच्चों की तो बात ही मत करो, बड़ा तंग करते हैं। मुझे भी उनपर गुस्सा आ जाता है।

-रे --रे  --बच्चों  पर गुस्सा --कभी नहीं --कभी नहीं ।ऐसा करो, उनके लिए फूल ले जाना ।मैं जहाँ भी रहता हूं वहाँ प्यार  और खुशियों की बरसात होती है ।




-तब तो आकाश से बूंदों के बदले गुलाब बरसने लगें तो कितने अच्छा- - -  हो ।सारी दुनिया खूबसूरत लगने लगे।लड़ाई -झगड़ा छोड़कर सब हिलमिलकर रहने लगें।

 बिल्ली ने गुलाब तोड़ने के लिए हाथ  बढ़ाया तो उसके काँटा चुभ गया ।सी --सी करते हाथ पीछे कर लिया और बुरा सा मुँह बनाया ।




-बस, एक काँटे के चुभने से घबरा गई। मैं तो हमेशा काँटों से ही घिरा रहता हूं।वे चाहे जब मुझे क़तर सकते हैं पर - - - मुसीबतों से क्या घबराना ।
-देखो तो- -  मेरे कितना खून निकल रहा है !तुम्हें मजाक की सूझी है।

-तुम मुझसे प्यार करती हो ?
-हाँ ---बहुत - - ।
-जब मुझसे प्यार करती हो --- मेरे काँटे तो अपनाने ही होंगे। अच्छाई
के साथ बुराई भी होती है

-एकाएक बिल्ली बेचैन हो उठी - - - ।
-बिल्ली बहना! तबियत तो ठीक है !
-बच्चों की याद आ रही है  चलूँ---मैं अपने प्यारे  बच्चों को बहुत डांट देती हूं। उन्हें प्यार से गले लगाकर ही मुझे चैन मिलेगा।

गुलाब ने बिल्ली को रोका नहीं। वह यह जानकर संतुष्ट था कि बहना का ह्रदय प्यार से भर गया ह। वह इसे बच्चों पर लुटाना चाहती है

गुलाब
-फूलों का राजा ।
-गुलाब की भाषा प्यार है।
-यह सच्चा मित्र है।सुख -दुःख में समान  खुशबू देता है।
-फूलों में सारी धरती हँसती नजर आती है




* * * * * *

8 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई लन्दन में आजकल गुलाबों की बहार है.उसपर आपकी कहानी की छटा निराली है.

    जवाब देंहटाएं
  2. रोचक . मनभावन . प्रस्तुति .

    .बहुत सुंदर . मेरी शुभकामनाएँ चूहेमल का देखो खेल

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर चित्र सुंदर जानकारी....... और प्यारी कहानी

    जवाब देंहटाएं
  4. pranam ! hum ne bhi aap ke sath londan ki sher kar li . wo bhi gulaab ke mahine me ( achchi zaankaari prapt hui )
    saadar !

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर उद्देश्य परक रचना .भाव रचना कहें तो ज्यादा सटीक रहेगा .

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर भावात्मक रचना...आभार..

    जवाब देंहटाएं