प्यारे बच्चों

कल सपने में देखा -मैं एक छोटी सी बच्ची बन गई हूं । तुम सब मेरा जन्मदिन मनाने आये हो । चारों ओर खुशियाँ बिखर पड़ी हैं ,टॉफियों की बरसात हो रही है । सुबह होते ही तुम में से कोई नहीं दिखाई दिया ।मुझे तो तुम्हारी याद सताने लगी ।

तुमसे मिलने के लिए मैंने बाल कुञ्ज के दरवाजे हमेशा के लिए खोल दिये हैं। यहाँ की सैर करते समय तुम्हारी मुलाकात खट्टी -मीठी ,नाटी -मोती ,बड़की -सयानी कहानियों से होगी । कभी तुम खिलखिला पड़ोगे , कभी कल्पना में उड़ते -उड़ते चन्द्रमा से टकरा जाओगे .कुछ की सुगंध से तुम अच्छे बच्चे बन जाओगे ।

जो कहानी तुम्हें अच्छी लगे उसे दूसरों को सुनाना मत भूलना और हाँ ---मुझे भी वह जरूर बताना ।
इन्तजार रहेगा ----! भूलना मत - -

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

मेरी गुड़िया की शादी

 पोती के वैवाहिक समारोह  के सुनहरे पल   

उसके प्रति  दादी के उद्गार ***

मेरी गुड़िया की शादी 

      बहुत समय बाद पोस्ट डाल रही हूँ। वह भी अपनी पोती के बारे में । जो बच्ची नहीं रही, उसकी  तो  शादी  हो गई है। नाम तो उसका अनुष्का है पर मेरे लिए  पहली जैसी ही प्यारी  चुक्की है। शादियाँ तो मैंने जीवन में बहुत देखीं पर यह एक कलाकार की  शादी थी। हवा में संगीत सा कंपन  था। क्या घराती .. क्या बराती! पाँवों में थिरकन ,चेहरे पर फूल सी हंसी ,आँखों में चंचलता लिए ---हर कोई गुनगुनाता नजर आता था।शादी का एक एक  सुनहरा पल मुझसे जुड़  गया  । 

 16 जनवरी,2024 को मेरी पोती अनुष्का व चिरंजीवी श्रेयस विवाह के अटूट बंधन में बंध चुके हैं। यह वैवाहिक समारोह देवी रत्न होटल जयपुर में सम्पन्न हुआ।  

लगता है कल की ही  बात है ....जब वह राजकुमारी सी 

आंखों में समाई

होठों से मुस्कुराती

छोड़कर जाने लगी  

पैरों के निशान 

दिल की दहलीज पर।


शहनाई से गूंज उठी  थी रात

रिश्ते में बंध गया था प्यार

  तारों भरी नगरी को लगा  

निकल आए हैं दो  चांद। 

 मेरे सामने बैठी थी दुल्हन ---

पिता का नूर ,मां की जान 




उनका मान  उनका अभिमान 

भरे नयन चेहरे पर मुस्कान ।    



वह तो है  ----

सरगम की पुकार 

घुंघरूओं की झंकार 

लहराती नृत्य करती 

एक खूबसूरत कलाकार ।

जिस नन्ही सी जान को 

गोदी में झुलाया 

प्यार से गले लगाया 

एक दिन  बोली  -

    अम्मा,आप उसी  तरह से मेरे लिए भी लिखोगी ना जैसे दीदी की शादी में लिखा था।

उसने तो बड़े सहज भाव से कह दिया।  लेकिन मेरे तो आंसुओं की झड़ी लग गई।दिल में कचोट सी हुई शायद  वह  दूर जा रही है।लेकिन जो दिल की गलियों में उतर जाते हैं वे दूर कहाँ होते हैं!

    लिखना तो था ही। लिखने बैठी … शब्द ही नहीं मिले।जैसे -तैसे  लिखती  आंसू टपक पड़ता…. शब्द मिट जाता। कागज का पन्ना कोरा का कोरा ।अब मैं उससे कैसे कहती जिसे जितना प्यार किया जाता है उसे व्यक्त करने के लिए उतने ही कम शब्द मिलते हैं। 

    यादों की गलियों से गुजरने लगी … मम्मी घर की डोर सँभाले थी , पापा अपना भविष्य बुन रहे थे।वह गुलाब की पंखुरी सी मेरी जिंदगी में समा गई। आंखें चलाती भौं चढ़ाती.बात करती …. ! भोली  मूरत  पर आंखें अटक -अटक  जातीं । जरा  सा चेहरा मुरझाया देखती तो इसकी मम्मी   के पीछे पड़ जातीतुम उस पर ध्यान नहीं देती ।वह भूखी है ।किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाओ जिससे इसकी सेहत  बन जाय। अब तो सोच कर हंसी आती है भला कौन मां बच्चे का ध्यान नहीं रखती।लेकिन  भावनाओं की भीड़ में मजबूर थी । 

    दिखाई नहीं देती  तो  मेरी आँखें ढूँढने लगतीं ।  पता लगा कमरे में गुड़ियों के बीच एक और गुड़िया खड़ी है।  लिपस्टिक काजल थोप ,नकली चुटैया लगाये सिर पर दुपट्टा ओढ़े  शीशे के सामने खड़ी मटक रही है । हंसते हंसते लोटपोट हो जातीं .।

   मुझे भी गुड़ियों  का बड़ा शौक ।   बस हो गया उसके साथ गुड़िया का खेल शुरू।  लेकिन उस  समय मेरी गुड़िया कोई और ही थी।  अपनी  इस नन्ही को कहानियां बना -बनाकर  सुनातीखेलती ,उसके मन की बात सुनती। वह भी तो अपना दिल खोलकर रख देती। असल में चुक्की(अनुष्का) के बालमन की गहराई में उतरने के बाद ही मुझमें एक कहानीकार  का जन्म हुआ और बच्चों के लिए कहानी लिखने की शुरुआत हुई। अंगूठाचूस व एक कमी है -कहानियां इस संदर्भ में विशेष है। 

   इसकी गुड़ियों की  नगरी में कुछ दिन बाद एक गुड्डा भी आ गया बड़ा  खूबसूरत । वह बात बिल्कुल नहीं करता था पर आँखें बोलती थीं। चुक्की  को तो  ऐसा भाया कि मजाल कोई उसे छू तो ले।  यह ‘गुड़ियों की नगरीही  मेरे  बाल उपन्यास ‘बुलबुल की नगरी’ की आधार शिला है। 

   लंदन गई तो वहां भी गुड्डा इसके साथ । अरे अब तो वह गुड्डा  छूट गया है उसकी जगह तो प्रिय श्रेयस ने ले ली है। एक दिल में दो तो रह नहीं सकते!

  विश्वास है मेरी नन्ही सी गुड़िया चहकती रहेगी महकती रहेगी और दूसरों को महकाती रहेगी। जब याद करूंगी दौड़ी- दौड़ी आएगी वरना विदेश में बैठी वाट्सएप पर ही बोल उठेगी 'अम्मा' !मैं तो तब भी निहाल हो जाऊँगी। 

दादी माँ  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें