28 फरवरी को मेरे निवास स्थान पर इस कहानी संग्रह के प्रकाशित होने की खुशी में विभा रानी श्रीवास्तव,मधुरेश नारायण,राश दादा राश, राही राज, प्रीति राही, ऋता शेखर मधु आए।अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कहानियों के साथ-साथ कविता और गीतों के गूंजते संगीत ने सबका मन मोह लिया। ऋता जी ने कार्यक्रम का संचालन बहुत कुशलता से किया और डॉक्टर रचना(बहू )ने घर की बागडोर संभाली। जलपान व साहित्यिक चर्चा के साथ समाप्ति हुई।इस तरह सबके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। दिल से मेरा सबको धन्यवाद ।
***********
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें